दुमका नगर.
बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बुधवार को जिले के दुमका नगर थाना सहित विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर थाना में थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद तथा दुमका के सीओ अमर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. अधिकारियों ने बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया में किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट से बचें. स्पष्ट कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नमाज के दौरान पूरे शहर में विधि-व्यवस्था पर बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी. बैठक में मुस्ताक अली उर्फ खोकन दा, मनोज कुमार घोष, प्रदीप्त मुखर्जी, रमन कुमार वर्मा, मो अब्बास, मो सोहेल, मो शरीफ, रमाकांत साह, लक्ष्मी नारायण साह, हैदर अली, सुमंत कुमार यादव, आरिफ हसन, शरीक आलम, जाहिद, मो अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे.काठीकुंड: आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील :
काठीकुंड थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सौरव कुमार ने की. मौके पर थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, एसआई केदारनाथ पूर्ति, प्रेमचंद महतो सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी. नमाज़ के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सभी से अपील की गयी कि रात्रि 9 बजे तक लोग अपने-अपने घर लौट जाएं. सार्वजनिक स्थलों पर खाने-पीने के बाद बची हुई सामग्री इधर-उधर न फेंकने की अपील की गयी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, गौरीशंकर भगत, अब्दुल जब्बार, लालचंद पाल, हुसैन अंसारी, धनंजय पाल, मलय मोदी, अकबर अंसारी, मो सिराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया.रामगढ़: पशुओं की कुर्बानी करते हैं तो खुले में ना करें :
मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रामगढ़ थाना में बुधवार को प्रखंडस्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थाना प्रभारी मनीष कुमार, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, एएसआई रामलखन पाल ने ग्रामीणों को संबोधित किया. प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने कहा कि सभी पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन का रामगढ़ का इतिहास रहा है. उसे बनाए रखना है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद में यदि पशुओं की कुर्बानी करते हैं तो खुले में ना करें. साथ ही कुर्बानी के लिए पशुओं के चयन में सावधानी बरतें. ऐसे पशुओं की कुर्बानी ना करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत होती हो. बीडीओ ने कहा कि डीजे आदि का प्रयोग ना करें. उत्तेजक गीत-संगीत ना बजाएं. सोशल मीडिया पर भड़काने वाले पोस्ट ना करें. यदि कोई ऐसा पोस्ट करता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि बकरीद के दिन मुस्लिम आबादी वाले गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी. बैठक में मोहम्मद गुलाम, गुड्डू आलम, सरफुद्दीन अंसारी, नवनीत शेखर, मंसूर आलम, मोहम्मद असलम, इलियास अंसारी, सोनाई हांसदा, चंद्रशेखर सोरेन, संजय रजक, मोतीलाल मिर्धा आदि मौजूद थे.
जामा: बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं को काटने पर होगी कार्रवाई :
जामा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप और बीडीओ डॉ विवेक किशोर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी. शांति समिति के सदस्यों को थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं की बलि पर रोक लगायी गयी है. साथ ही अन्य पशुओं की बलि के उपरांत भी वेस्ट मेटेरियल को सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने का निर्देश दिया गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर ग्रुप एडमिन पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. मौके पर अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक, पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू, प्रेम कुमार साह, इंद्रकांत यादव, सत्तार खां, मुखिया गोकुल सोरेन, संतोष पुजहर, महादेव टुडू के अलावा बलराम मंडल, शुकदेव ठाकुर, बैजनाथ मिस्त्री, मतलेव अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी, कोसर अंसारी, राजेश ठाकुर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
शिकारीपाड़ा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट की तो कार्रवाई :
शिकारीपाड़ा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर सीओ कपिलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी. बीडीओ एजाज आलम ने किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने का निर्देश दिया. कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. प्रभारी थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने उपस्थित सदस्यों से किसी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी होने से इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की. मौके पर कलीमुद्दीन अंसारी, भीम सोरेन, अशोक कुमार मुर्मू, प्रभुनाथ हांसदा, सागर पाल, इस्लाम अंसारी, संयोग सिंह, राजीव लोचन साव, फादर अंसारी, सुभाषचंद्र मंडल, अर्जुन राय, रमजान अंसारी आदि उपस्थित थे.
गोपीकांदर: न तो प्रतिबंधित पशु की हो बलि, न बिके प्रतिबंधित मांस :
गोपीकांदर थाना परिसर में सीओ सह बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. सीओ ने बताया कि बकरीद पर्व शांति तरीके से मनाना है. गोपीकांदर क्षेत्र में खरौनी बाजार और सिलंगीमोड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि 7 जून को बकरीद मनाया जा रहा है. किसी भी स्थान पर प्रतिबंधित पशु न कटे, इसका ध्यान रहे. प्रतिबंधित मांस की बिक्री भी नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान एसआई धर्मल मांझी, एएसआई राजन सिंह, झामुमो सांसद प्रतिनिधि ज्योतिष बास्की, झामुमो प्रखंड सचिव सुलेमान मरांडी, झामुमो मीडिया प्रभारी निजू मंडल, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील सोरेन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नकुल साह, सीयो मंडल, विजय गुप्ता, नंदमीथेश मुर्मू, ठाकुर मरांडी सहित अन्य शामिल थे.
मसलिया : शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने की अपील
मसलिया थाना प्रांगण में सीओ रंजन यादव ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की. कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट न करें. सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सात जून की सुबह क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर नमाज अदा की जाएगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू, एसआई उमेश सिंकू, गौतम कुमार, भुवनेश्वर टुडू, बेटका टुडू, संतोष सोरेन, मानउल आंसारी, सरोज राजबाड़, शिबुधन मरांडी, रामू सिंह, विवेक कुमार, मुकेश मंडल, आशीष हांसदा, इलेक्शन हांसदा, सुनीराम मरांडी, चंदा देवी आदि मौजूद रहे.
रानीश्वर : नियम के विरुद्ध कुछ भी न करें, वरना होगी कार्रवाई :
रानीश्वर.
बुधवार को रानीश्वर थाना में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ शादां नुसरत व थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई. बीडीओ ने अपील की कि कहीं से किसी भी तरह की सूचना मिलने पर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को अवश्य दें. किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें तथा अपने ही समुदाय पर नजर बनाए रखें. सीओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियम के विरुद्ध कुछ भी न करे, जिससे प्रशासन को कार्रवाई करना पड़े. थाना प्रभार ने भी सभी से शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने की अपील की. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में पुअनि वीरेंद्र राम, अजय कुमार, विशाल खलखो, मुखिया खुदीराम मोहली, नारायण पाल, रहमत अली, रफीक खान, शेख अली, चंदन चटर्जी, शेखावत अंसारी आदि उपस्थित थे.हंसडीहा : बकरीद को लेकर शांति समिति ने किया विमर्श :
हंसडीहा थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बीडीओ महेश्वरी यादव, सीओ राहुल कुमार शानु एवं पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हंसडीहा सहित बनियारा, सिंहनी, भोडिया, नावाडीह, नोनीहाट से समिति के लोग शामिल थे. बीडीओ ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देश का पालन करना है. इसमें डीजे पर भड़काऊ व उत्तेजक गानों पर प्रतिबंध है. अंचलाधिकारी व पुलिस इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया में अनावश्यक पोस्ट से बचने की बातें कही. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक एलबी पासवान, दिलीप हांसदा के साथ स्थानीय मुखिया आशा हेम्ब्रम, बनियारा की मुखिया पूनम टुडू के अलावा स्थानीय लोगों में लक्ष्मीनारायण सिंह, अशोक चौधरी, बिन्दु प्रसाद यादव, दिनेश यादव, शांति मंडल, मो जलील, मो सराफत अंसारी, रमेश सिंह, पंकज झा, करीम अंसारी, हाशिम अंसारी, इमरान, सूरज साह, मो एनुल हक, मो आलम, नाजिर अंसारी, हातिम अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है