पीजेएमसीएच में मरीजों से मुलाकात कर लिया फीड बैंक सिविल सर्जन को बेहतर व्यवस्था करने का दिया निर्देश संवाददाता, दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के जांच घर, मातृ शिशु अस्पताल, सर्जरी,अल्ट्रासाउंड, फार्मेसी, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, मेडिसिन वार्ड, आइसीयू, ओपीडी और अन्य संबंधित विभागों का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त की. इस क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मरीजों के परिजनों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. गर्मी को देखते हुए पंखा भी लगवाया. उपायुक्त ने शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की. अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी संचालन की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में विभागवार डॉक्टरों की संख्या व उपस्थिति की समीक्षा की. उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों के बेहतर ढंग से इलाज करने के निर्देश भी दिया. अस्पताल प्रबंधक को पूरे अस्पताल की रूपरेखा मैप के माध्यम से दर्शाने का निर्देश दिया. कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में माइकिंग सिस्टम अधिष्ठापित करें. ताकि कोई जानकारी सभी लोगों से साथ साझा की जा सके. इमरजेंसी वार्ड पहुंचने के लिए बड़े साइनेज लगवाये. ताकि समय बचाते हुए मरीज को सीधा इमरजेंसी वार्ड में लाया जा सके, जहां तक एंबुलेंस पहुंचती है, उस जगह पर पांच ट्राली और ह्वील चेयर हर समय मौजूद रहे. फार्मेसी में दवा की उपलब्धता हमेशा रहे. यह सुनिश्चित कर लें. जीवन रक्षक दवा की विशेष व्यवस्था रहे. इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी, पीजेएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन, विभिन्न वार्ड के चिकित्सक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है