28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में दिव्यांगों व बुजुर्ग नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों बंटे

विधायक डॉ लुईस मरांडी ने दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया.

प्रतिनिधि, रामगढ़ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा एडीआइपी व राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पहली बार सहायक उपकरणों का वितरण हो रहा है. 373 व्यक्तियों को सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के बीच टिकाऊ, परिष्कृत, वैज्ञानिक आधार पर निर्मित आधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार सहायक यंत्रों व उपकरणों का नि:शुल्क का वितरण किया जा रहा है. यह सभी उपकरण एलिंको द्वारा तैयार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन यंत्रों व सहायक उपकरणों के वितरण का उद्देश्य दिव्यांगजनों में दिव्यांगता का असर कम कर उनके शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास तथा आर्थिक क्षमता में वृद्धि करना है. वह भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें. शिविर में श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, घुटने का बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, बैसाखी, छड़ी, ट्राइसाइकिल, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, दांत का सेट, कमोड समेत ह्वीलचेयर, ब्रेल किट, सुगम्य किट जैसे विविध प्रकार के सहायक उपकरण एवं यंत्रों का वितरण किया गया. एलिम्को के प्रतिनिधियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एलिम्को द्वारा जनवरी में शिविर लगाकर दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गयी थी. जांच के बाद पंजीकृत व्यक्तियों के लिए आवश्यक सहायक उपकरणों व यंत्रों की आपूर्ति एलिंको द्वारा की गयी है. पूर्व में चयनित लाभार्थियों के बीच शिविर में 3950000 के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. शिविर में बहुत सारे ऐसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे थे, जिनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में नहीं हुआ था. ऐसे लोगों को शिविर से उपकरण लिए बगैर ही लौटना पड़ा. बीडीओ ने बताया कि विधायक की पहल पर दिव्यागों व बुजुर्ग नागरिकों की जांच के लिए अगस्त में एक बार फिर से जांच एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन करने के लिए एलिम्को ने सहमति दे दी है. इसलिए अगस्त में एक बार फिर से शिविर लगाया जायेगा. शिविर में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, उप प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशिष रंजन, एलिंको के प्रतिनिधि नीतीश कुमार समेत विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम रोजगार सेवक, आवास समन्वयक, बाल विकास परियोजना कर्मी, प्रखंड तथा अंचल के कंप्यूटर सहायक समेत विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel