रामगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर में 17 जून को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें एडीआईपी योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, जिला परिषद सदस्य, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे. वितरित किए जाने वाले उपकरणों में व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, छड़ी, चश्मा इत्यादि सहायक यंत्र शामिल हैं. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इन उपकरणों के लिए लाभार्थियों का चयन एवं रजिस्ट्रेशन एलिम्को भुवनेश्वर तथा संबंधित विभाग द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है. शिविर को सफल बनाने और अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत सचिवों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है, ताकि चयनित लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है