प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा-रामगढ मुख्य मार्ग पर खुटहन के पास सोमवार सुबह अनियंत्रित ऑटो रिक्शा सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में ऑटो रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान टेकरी दुधानी निवासी सूरज मांझी 8 वर्ष, इटबंधा निवासी 10 वर्षीय अभिषेक कुमार, पूनम देवी 30 वर्ष, डुमरिया निवासी कलमु मांझी 76 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना में अन्य लोगों को आंशिक चोट आयी है, जो इलाज कराकर घर चले गये. अन्य लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में किया जा रहा है. घटना के बारे में बताया कि ऑटो रिक्शा रामगढ़ से हंसडीहा आ रही थी, जो खुटहन के पास मोटरसाइकिल को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकरायी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हंसडीहा पुलिस को दी गयी. इसके बाद अवर निरीक्षक जिम्मी हांसदा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है