ग्रामीणों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन सेवन करने की दी गयी सलाह प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड परिसर से पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में सेविकाओं द्वारा हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है. संतुलित आहार खाना है. कुपोषण दूर भगाना है. सही पोषण देश रोशन जैसे नारे लगाये गये. रैली नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. जरमुंडी मिर्धा टोला में टीकाकरण स्थल पर रथ पहुंचा, जहां महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी और निहारिका मल्लिक ने सभी धात्री, गर्भवती स्त्रियों को पोषण शपथ दिलायी. पोषण के पांच सूत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. सीडीपीओ ने बताया यह पोषण रथ विभिन्न गांव में संदेश पहुंचायेगा. निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिलेगा. किशोरियों को प्रति सप्ताह एक आयरन गोली का सेवन करने की सलाह दी गयी. सभी ग्रामीणों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन सेवन करने की सलाह दी गयी. जीवन में पानी के महत्व के भी चर्चा की. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका छाया मुर्मू, जुली कुमारी, निहारिका मल्लिक मौजूद थी. फोटो- जरमुंडी में पोषण जागरुकता रैली निकालती पर्यवेक्षिका व सेविकाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है