दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए और एम लिस सेमेस्टर-2 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. बीबीए सेमेस्टर-2 में सभी छात्र सफल रहे, यानी परिणाम शत-प्रतिशत रहा. वहीं बीसीए सेमेस्टर-2 में 99.14 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. एमलिस सेमेस्टर-2 परीक्षा में 88.89 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. सभी परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं, जहां छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है