प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित स्थित एटीक सेंटर में बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत खरीफ फसल के रूप में मक्का बीज वितरण किया गया. पहले दिन प्रखंड के 17 किसानों को प्रति किसान 4 किलो के हिसाब से बीज मुहैया कराया गया. बीज वितरण का शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा ने किया. बीडीओ ने उपस्थित बीटीएम, एटीएम को ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से योग्य किसानों के बीच में बीज वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने वितरण के दौरान पहाड़िया, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित किसानों को प्राथमिकता देने की बात कही. जनसेवकों, किसान मित्रों के माध्यम से निबंधित और योग्य किसानों की सूची तैयार करते हुए एक सप्ताह के अंदर में बीज वितरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, एटीएम अमीर हेंब्रम, कुतुबुद्दीन खान, शिवधन हांसदा, सूरज कुमार हेंब्रम, बाबूश्वर हेंब्रम, सुरेश मरांडी आदि किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है