प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहे नारगंज व बागझोपा गांव के बीच सुनसान जगह पर छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार दोपहर की है. छिनतई के शिकार बंगाल के वीरभूम जिला अंतर्गत पाइकोड थाना क्षेत्र के क्रमजी निवासी सोहराब अली ने गुरुवार को इसे लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया. फेरी का काम करने वाला सोहराब वर्तमान में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में भाड़े के घर में रहता है. बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल में सामान लेकर बड़ाचापुड़िया पंचायत में घूम रहा था. 11 बजे नारगंज व बागझोपा गांव के बीच पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे पेड़ से बांध दिया. बाइक (Wb46k 9515), 12 हजार नकद, मोबाइल व 10 हजार नकद छीन ली. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद सत्यता पता करने घटनास्थल गया था. जहां आसपास के ग्रामीण को पता नहीं चला है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है