संवाददाता, दुमका:
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक परमेश्वर, पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्शा गांव का निवासी था और वह बाइक से अपने ससुराल, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामजाम गांव आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक खाली ट्रेलर, जो गिट्टी लोड करने के लिए पत्थर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था, ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और थोड़ी दूरी पर जाकर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रेलर के केबिन में आग लग गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और सबने मिलकर आग पर काबू पाया. ट्रेलर पर बिहार का नंबर अंकित है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.==========क्या कहते हैं थाना प्रभारी
टेलर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जो पाकुड़ जिला का रहने वाला था. बाइक को ठोकर मारने के बाद टेलर पेड़ से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि वाहन कहां से आ रहा था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने टेलर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.अमित लकड़ा, थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा
===========डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है