प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र बजरंगबली मंदिर के पास बनाये गये नये स्पीड ब्रेकर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बरहेट के पिंजौर निवासी जॉन हेंब्रम के रूप में हुई है. पुलिस की मदद से युवक को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि घायल युवक के सिर पर और बायें हाथ में गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया है. घायल जॉन हेंब्रम ने बताया कि वह अपनी बाइक से सवार होकर दुमका से घर बरहेट पिंजौर जा रहा था. इस दौरान गोपीकांदर के बजरंगबली मंदिर के समीप ब्रेकर में ठोकर से दूर जा गिरा और घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक की बाइक को सुरक्षित थाना में रख दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है