संवाददाता, दुमका. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जामा थाना अन्तर्गत गुहियाजोरी के समीप यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना गुहियाजोरी डाकघर के समीप बुधवार को दोपहर में घटी. जहां पाकुड़ की ओर से दुमका आ रही सुजुकी यात्री बस और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक बस के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी निवासी गणेश प्रसाद साह के रूप में हुई है. घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को बाहर रेफर कर दिया गया है. बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक व बस को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है