28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की सुरक्षा व विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता

11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धि, बोले पूर्व सांसद

बासुकिनाथ. भारतीय जनता पार्टी के बासुकिनाथ नगर मंडल अध्यक्ष शैलेश राव की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प सभा के निमित्त एक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद उपस्थित थे. इस मौके पर पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया. बताया कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प सभा के निमित्त कार्य किया जा रहा है. भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के कई कार्य संपन्न हुए. नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में देश चौरतरफा विकास की ओर अग्रसर है. भारत आज आंतरिक एवं बाहरी रूप से सशक्त बना रहा है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष शैलेश राव, मुख्य अतिथि अभयकांत प्रसाद, पूर्व नपं अध्यक्षा पूनम देवी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज साह, राजेश गुप्ता, संदीप पांडेय, परविन सिंह, नरेश पंडा, रमेश मिश्रा, विश्वंभर राव, दिनेश पंडा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्षा आनंदी देवी, अमरनाथ पंडा, मनमोहन झा, जयप्रकाश शर्मा, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel