प्रतिनिधि, दुमका भारतीय जनता पार्टी के मसलिया प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी मंडल में संकल्प सभा आयोजित की गयी. पूर्वी मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों और भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया गया. सभा के प्रभारी के रूप में निवास मंडल एवं शर्मिला सोरेन पहुंचे थे. संकल्प सभा में प्रभारीद्वय के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई. मौके पर गौरीशंकर यादव, रवि शंकर झा, भुवनेश्वर टुडू, हराधन ठाकुर, नंद किशोर मंडल, राजेश दत्ता, संतोष सोरेन, संतोष दास, तपन मिर्धा, कृष्णा माजि, सुबल यादव, जितेश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है