प्रतिनिधि, रानीश्वर जिप सदस्य बिमान सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनाथ गोराई व अन्य कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने शनिवार की देर रात मयूराक्षी नदी के छोटा कामती घाट से बालू लदा हाइवा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त हाइवा (डब्ल्यूबी 59 सी 6030) को रानीश्वर थाना परिसर में लगाया गया है. जिप सदस्य, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने रानीश्वर थाना प्रभारी के नाम संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन भी सौंपा है. हाइवा पर छोटा कामती बालू घाट से पोकलेन से अवैध रूप से बालू लोड करने की जानकारी दी गयी है. ग्रामीणों के कहने पर भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बालू लदा हाइवा को रोक कर एसआइ सरोज मेहता के जिम्मे लगा दिया. बाद में उसे रानीश्वर थाने पहुंचाया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अवैध बालू लदा हाइवा पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है