26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका कैडर : पूर्व सांसद

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर दिया जोर.

भाजपा के विसस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, संगठन मजबूती पर दिया गया जोर संवाददाता, दुमका भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुमका विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन अग्रसेन भवन में गुरुवार को संपन्न हो गया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू ने की. मुख्य वक्ता राज्य के पूर्व मंत्री व सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज आर्या विशेष रूप से मौजूद थे. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति में भाजपा ने आमूलचूल परिवर्तन किया है. भाजपा ने परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद, विकासवाद और अंत्योदय को राजनीति की मुख्यधारा में स्थापित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बीते 11 वर्षों में ”विकसित भारत” की ओर तेज गति से अग्रसर हुआ है. यह यात्रा मात्र आर्थिक प्रगति की नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, जनकल्याण और आत्मनिर्भरता की है. मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसके जीवन में बदलाव ला रही हैं. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका कैडर आधारित संगठन है. हम सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए राजनीति करते हैं. झारखंड में भाजपा निरंतर संगठनात्मक विस्तार कर रही है, और प्रत्येक गांव, टोला और बूथ तक हमारी मजबूत उपस्थिति इसका प्रमाण है. अनुज आर्या ने आनेवाले समय में जनसंपर्क और जनआंदोलन के माध्यम से जनता के विश्वास को पुनः अर्जित करने पर बल दिया. मंच संचालन जिला महामंत्री पवन केसरी ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू द्वारा किया गया. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया सम्मेलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र सिंह, डॉ अंजुला मुर्मू, निवास मंडल, अमिता रक्षित,जिला मंत्री गुंजन मरांडी, सोनी हेंब्रम, सुजीत यदुवंशी, दिनेश सिंह, मंडल अध्यक्ष गणपति पाल, सहदेव मरांडी, मणिलाल गृही,नरेश चंद्र मंडल, मोर्चा अध्यक्ष रूपेश मंडल, श्रीधर दास, ममता साह, ओम केसरी, अमन राज, मनीष कुमार, बिक्की राउत, पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, अजय गुप्ता, रामवतार भलोटिया, नीतू झा, गायत्री जायसवाल, टिंकू गण, जूही साह, रानी सिंह, दीपाली मंडल, प्रवीण भदौरिया, आनंद कुमार, इंद्रजीत कुमार, अरविंद दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel