नोनीहाट. तीन दिन पूर्व हंसडीहा के समीप बढ़ेत गांव के पास धोबेय नदी पर बने चेकडैम में नहाने के क्रम में डूबे 17 साल के किशोर का शव शनिवार की सुबह हंसडीहा थाना पुलिस ने धोबेय नदी से बरामद कर लिया है. शव करीब आठ किलोमीटर बह कर यहां पहुंचा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ही ग्रामीणों ने नदी में उगी झाड़ी में किसी चीज के फंसे होने का अंदेशा जताया था. हालांकि नदी में पानी का बहाव ज़्यादा होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि वह फंसी हुई चीज लाश ही है या कुछ और. शनिवार की सुबह जैसे ही नदी में पानी का बहाव कम हुआ, वैसे ही स्पष्ट हो गया कि यह किसी की लाश है. ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से हंसडीहा थाना पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं चेकडैम में डूबे हुए एसके लाल किस्कू के परिजनों को जानकारी देते हुए नोनीहाट धोबेय नदी के भालकी पुल के पास उन्हें बुलाया गया, फिर उनके परिजनों द्वारा लाश की पहचान की गयी. मृतक के परिजनों ने स्पष्ट किया कि शव एसके लाल किस्कू की ही है. हंसडीहा से थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है