22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिटाई से घायल जीजा ने तोड़ा दम, दो साला व उनके दोस्त पर केस दर्ज

दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र का है मामला. आर्थिक तंगी के कारण तीन दिन से घर पर ही चल रहा था युवक का इलाज.

संवाददाता, दुमका. दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के जरदाहा गांव के पास एक व्यक्ति को उसके ही दो साले ने अपने साथियों के साथ मिल कर जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की यह घटना बुधवार को हुई थी. पिटाई से युवक बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आर्थिक तंगी के कारण बहनोई का इलाज घर पर ही ग्रामीण चिकित्सक कर रहे थे. तीन दिनों के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. 35 वर्षीय युवक फोगा मुर्मू की तालझारी थाना अंतर्गत पेंटाजाम गांव में चार साल पूर्व शादी हुई थी. उसकी पत्नी एक साल से मायके में ही बस गयी है. उसे एक बेटी भी है. जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार को फोगा अपनी ससुराल गया था. बुधवार को वह ससुराल से पैदल ही घर आ रहा था. आधे रास्ते में फोगा मुर्मू की उसके दो सालों ने अपने साथी के साथ मिलकर पिटाई कर दी. घायल होने के बाद भी फोगा गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक से अपना इलाज करवाने लगा था. इसी बीच शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी. रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर चले गए. इस मामले में चाचा के बयान पर पुलिस ने साला शंकर मुर्मू समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में युवक के चाचा सीता राम मुर्मू ने बताया कि चार साल पहले भतीजे की शादी इसी थाना क्षेत्र के पेंटाजाम गांव में हुई थी. एक बेटी होने के बाद एक साल से उसकी पत्नी मायके चली गयी और फिर वापस नहीं आयी. बीच-बीच में फोगा पत्नी से मिलने ससुराल चला जाया करता था. मंगलवार को फोगा ने बेटी के लिए कपड़ा खरीदा और ससुराल चला गया. रात भर रहने के बाद बुधवार की दोपहर वापस आ रहा था. रास्ते में साले शंकर मुर्मू ने तीन साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और लाठी से पिटाई उसकी पिटाई कर दी. जख्मी होने के बाद किसी तरह से भतीजा सहारा गांव तक आया और बेहोश होकर गिर पड़ा. मौसी के लड़के उसे घर ले गए और गांव के ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया. यहां भी गांव के डाक्टरों से ही इलाज कराया जा रहा था. शनिवार की शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel