नपं प्रशासक ने मेला क्षेत्र में माइकिंग कर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेले के पहले दिन नगर पंचायत प्रशासक द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. बांस बल्ला लगे दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में बासुकिनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा तट व मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्तीपूर्वक चलाया गया. नपंकर्मियों ने मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग पर से डंडा चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. रोड पर बैठकर छोटे-छोटे दुकानदारों को खदेड़ दिया. बीच रोड पर दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी. बासुकिनाथ में अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान सख्तीपूर्वक चलाया गया. इस अभियान में पानी टंकी, शिवगंगा रोड, सब्जी बाजार, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थलों पर सड़क में अथवा सड़क किनारे लगाये गए दुकानों को हटाया. दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि श्रावणी मेला में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाये जाने से बाजार क्षेत्र, व्यवस्थित दिखाई देगा. आवागमन में होनेवाली परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी. मौके पर नपं के नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, हिमांशु मिश्रा, कार्यालय सहायक धीरज कुमार, कुंदन किशोर पत्रलेख, रामानंद पत्रलेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है