22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैडेट श्रेया कुमारी को सराहनीय कार्य के लिए मिला पुरस्कार

एनसीसी ग्रुप हजारीबाग के सेना मेडल प्राप्त ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन ने सोमवार को 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन दुमका का दौरा किया. मौके पर कर्नल अनिल कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने उनका स्वागत किया.

कैडेट वेलफेयर स्कीम के तहत 4500 रुपये का चेक ग्रुप कमांडर ने दिया प्रतिनिधि, दुमका नगर एनसीसी ग्रुप हजारीबाग के सेना मेडल प्राप्त ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन ने सोमवार को 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन दुमका का दौरा किया. मौके पर कर्नल अनिल कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्हें बटालियन के प्रमुख पदाधिकारियों से परिचित कराया गया. इसके बाद कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा ग्रुप कमांडर को नामांकन, प्रशिक्षण, वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों और अन्य पहलुओं की जानकारी दी. बटालियन परिसर का निरीक्षण कराया गया. दौरे के दौरान ग्रुप कमांडर को श्रम-बचत उपकरणों और अन्य संसाधनों की जानकारी दी गयी, जिन्हें बटालियन द्वारा कार्य दक्षता बढ़ाने और श्रम को कम करने हेतु खरीदा गया है. कैडेटों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के दौरान उपयोग के लिए हाल ही में खरीदे गये 500 कैंप स्टूल्स भी दिखाये गये. इसके अतिरिक्त कैडेटों के लिए निर्मित नया प्रशिक्षण शेड, महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सामग्री को रखने के लिए स्टोर शेड आदि भी ग्रुप कमांडर को दिखाये गये. ग्रुप कमांडर ने 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन की गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर अश्मिता जैन को सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, ग्वालियर में आयोजित प्री-कमीशनिंग कोर्स में ””””अल्फा”””” ग्रेड प्राप्त किया. सर्वश्रेष्ठ फायरर के रूप में चुनी गयी. इसके साथ ही उन्होंने सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका की कैडेट श्रेया कुमारी को सराहनीय कार्य के लिए कैडेट वेलफेयर स्कीम के तहत 4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया. ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन ने बटालियन की बेहतरीन व्यवस्था और उच्च प्रशिक्षण स्तर की सराहना की. साथ ही उन्होंने सभी उपलब्धि प्राप्त कैडेटों को बधाई दी और जीवन के सभी क्षेत्रों में इसी उत्साह और भावना से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel