24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैराबनी जलाशय की वितरणी नहर बदहाल, पक्कीकरण की मांग

कैराबनी जलाशय की वितरणी नहर बदहाल, पक्कीकरण की मांग

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत में कैराबनी जलाशय से नहरों द्वारा लगभग 25 वर्षों बाद वर्ष 2024-25 में सिंचाई सुविधा बहाल की गई. लेकिन वितरणी नहरें जर्जर हालत में होने के कारण किसानों को सिंचाई का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. वितरणी नहरों और बीच-बीच में बनी पुलियाओं में टूट-फूट होने के कारण पर्वतपुर, राजबांध, और जामकांदर गांव के मुहानों तक ही सिंचाई के लिए पानी पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने नहरों के पक्कीकरण और पुलियाओं के निर्माण की मांग की है. पूर्व में कैराबनी जलाशय से वितरणी नहरों के माध्यम से पलासी पंचायत के पर्वतपुर, राजबांध, पलासी, जोगीखोप, जामकांदर और आसना गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी. इससे इन गांवों की सैकड़ों बीघा ज़मीन पर गेहूं, सरसों, आलू सहित विभिन्न सब्जियों की खेती होती थी. लेकिन जलाशय में खराबी आने के कारण धीरे-धीरे सिंचाई के लिए पानी मिलना बंद हो गया, जिससे किसानों ने रबी फसल की खेती करना लगभग छोड़ दिया. हालांकि इस वर्ष कैराबनी जलाशय से नहरों द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है, जिससे पर्वतपुर, राजबांध और जामकांदर गांव के आसपास के क्षेत्रों में सरसों, गेहूं आदि की खेती की गई है. लेकिन नहरों की खराब हालत के कारण पलासी पंचायत के पलासी, जोगीखोप, आसना और पर्वतपुर के आदिवासी टोला तक नहर का पानी पहुंच नहीं पा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों की सैकड़ों बीघा ज़मीन सिंचाई के अभाव में रबी फसल से वंचित रह गई है. क्या कहते हैं ग्रामीण कैराबनी जलाशय से वर्षों बाद नहरों द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है, जिससे रबी फसल की खेती को लेकर किसानों में उम्मीद जगी है. लेकिन नहर में टूट-फूट होने से किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हो रहे हैं. बासकीनाथ मंडल कैराबनी जलाशय में खराबी के कारण करीब 25 वर्षों बाद नहर से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हुआ है. लेकिन नहर ठीक नहीं रहने से किसानों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. वितरणी नहरों का शीघ्र पक्कीकरण होना चाहिए. गणेश महतो नहर में टूट-फूट के कारण जामकांदर गांव के मुहाने के आसपास ही सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पा रहा है. जामकांदर के शेष भाग तथा आसना तक नहर का पक्कीकरण किया जाए, ताकि किसानों को सुविधा मिल सके. हिमांशु शेखर वर्षों बाद कैराबनी जलाशय से नहर द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने से किसानों में रबी फसल लगाने को लेकर उत्साह जगा है. नहर के लिए ली गई जमीन का मुआवजा किसानों को दिया जाए और शीघ्र ही नहर के पक्कीकरण की पहल की जाए. भवतारण गोस्वामी पलासी पंचायत में नहर के पक्कीकरण के लिए कार्य किया जाना था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा जमीन के मुआवजे को लेकर विरोध करने के कारण कार्य रोक दिया गया है. मुआवजा के लिए विभाग को सूचित किया गया है. यदि ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से नहर के पक्कीकरण की मांग की जाती है, तो इसकी पहल की जाएगी. अमरजीत रजक, कनीय अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel