प्रतिनिधि, मसलिया बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को टोंगरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने की. बताया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट से बचने की अपील की. ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की बात कही गयी. उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. स्थानीय लोगों ने विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में एएसआइ अर्जुन मरांडी, मनोज कुमार सिंह, आनंद कुमार दत्ता, धरम मंडल, मनोज साहा, मो. सिद्दीक अंसारी, काजल लाहा, लखींद्र मंडल, तपन साहा, संतोष धीवर, रहमत अंसारी, सुबोध पुजहर, मो अब्दुल, मलय कुमार साहा, सुजीत कुमार, लालचंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है