संवाददाता, दुमकादुमका जिले के वैसे प्रखंडों में जहां सिंचाई के मुकम्मल इंतजाम नहीं है या कोई वृहद परियोजना संचालित नहीं है. वैसे सात प्रखंडों में सात नये चेकडैम बनाने का निर्णय लघु सिंचाई प्रमंडल ने लिया है. इसके लिए सर्वे आदि करने के बाद निविदा आमंत्रित कर दी है. इन प्रखंडों में रामगढ़, मसलिया, गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, जामा व सदर प्रखंड दुमका शामिल हैं. गोपीकांदर में एदेल जोरिया में श्रृंखलाबद्ध चेकडैम का निर्माण कराने की निविदा विभाग ने आमंत्रित की है. प्राक्कलित राशि 1.12 करोड़ रुपये है. इस श्रृंखलाबद्ध चेकडैम के निर्माण के लिए एक साल की समय सीमा निर्धारित की गयी है, जबकि रामगढ़ प्रखंड के साबेदुमा, मसलिया प्रखंड के भादुडीह जोरिया, दुमका सदर प्रखंड के मुडभंगा नदी पर चीरूडीह, शिकारीपाड़ा प्रखंड का शहरपुर, काठीकुंड प्रखंड का नूनाडंगाल जाेरिया तथा जामा प्रखंड के बाला बहियार जोरिया में चेकडैम बनाया जाना प्रस्तावित है. चेकडैम बनने से खेती के लिए पटवन का अतिरिक्त साधन उपलब्ध होगा. किसान सिंचाई की सविधा का उपयोग कर पायेंगे.
कई पुराने चेकडैम अभी भी दे रहे किसानों का साथ
जिले के पहाड़ी जाेरिया में बनाये गये चेकडैम किसानों को खेती के लिए पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने में बेहद मददगार साबित हो रहे हैं. खासकर उन इलाकों में जहां चेकडैम बनाने के लिए सही जगह चिह्नित हुआ और किसान उसका लाभ उठाने को लेकर बेहद सक्रिय दिखते रहे हैं. कई चेकडैम तो मामूली रखरखाव के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहे हैं. किसी में गेट टूटा हुआ है, तो कोई जर्जर हो गया है. कहीं साफ-सफाई न होने से गाद ही जमा हुआ है. कई किसान चेकडैम में जमा पानी को पंपिंग सेट से लिफ्ट कर अपने खेतों तक ले जाते हैं. सालों भर सब्जी से लेकर दूसरी फसल उपजाते हैं.स्थल-जोरिया/नदी-प्रखंड-प्राक्कलित राशि- कार्य की अवधि
हेठग्रहण-साबेदुमा जाेरिया-रामगढ़-70.54 लाख-11 माह
भादुडीह-भादुडीह जोरिया-मसलिया-79.04 लाख-11 माहचीरूडीह-मुड़भंगा नदी-दुमका प्रखंड-64.45 लाख-11 माह
शहरपुर-शहरपुर जोरिया-शिकारीपाड़ा-51.41 लाख-11 माहनूनाडंगाल-नूनाडंगाल जोरिया-काठीकुंड-74.44 लाख-11 माह
बालाबहियार-बालाबहियार जोरिया-जामा-76.73 लाख-11 माहएदेलजोरिया-एदेलजोरिया-गोपीकांदर-112.60 लाख-12 माह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है