जीएसटी का कर रहे हैं भुगतान, ब्याज समेत दो क्विंटल अनाज की होगी वसूली प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने टीम के साथ आसनबनी पहुंच कर आसनबनी बाजार स्थित प्रेम प्रसाद वर्णवाल के राशन कार्ड की जांच की. बताया कि ग्रीन राशन कार्ड संख्या 202800852702 के माध्यम से नवंबर 2023 से दो यूनिट का राशन का उठाव किया जा रहा है. अभी तक लगभग तीन क्विंटल राशन का उठाव किया जा चुका है. श्री वर्णवाल आसनबनी बाजार के बड़े व्यापारी हैं. जीएसटी का भुगतान किया जाता है, जो स्पष्ट रूप से झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2024 के नियम चार का उल्लंघन है. इसके अतिरिक्त इनके पास दो मंजिला बड़ा मकान भी है. राशन उठाव के संबंध में पूछताछ करने पर श्री वर्णवाल के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने के बाद उठाव किये गये राशन की वसूली ब्याज सहित करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका को अनुशंसा कर दी जायेगी. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है