24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गली के विवाद में पड़ोसी ने की थी छूतर मंडल की हत्या, आरोपी सुखलाल देहरी गिरफ्तार

हत्या के संबंध में मृतक के भाई सोम हांसदा ने बताया कि दोनों के बीच एक गली को लेकर विवाद चल रहा था. गली के विवाद को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.

गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर- खरौनी मुख्य सड़क पर लखीबाद पत्थर खदान के पास बीती रात हथौड़ी से सिर पर वार कर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुखलाल देहरी मृतक छुतर हांसदा का पड़ोसी ही है. पुलिस ने रविवार को छुतर का शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ी को जब्त कर लिया है. हत्या के संबंध में मृतक के भाई सोम हांसदा ने बताया कि दोनों के बीच एक गली को लेकर विवाद चल रहा था. गली के विवाद को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था. शनिवार को छुतर और सुखलाल के बीच दुर्गापुर हटिया में विवाद हुआ था. छुतर साइकिल से दुर्गापुर हटिया गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान घर से महज दो किलोमीटर पहले ही घात लगाकर बैठे सुखलाल ने छुतर के सिर पर हथौड़ी से वार कर क्षत-विक्षत कर दिया. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि हत्यारा सुखलाल देहरी को रात में डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में उसके घर अमरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को सुखलाल देहरी को जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी और खून से सने एक कपड़े को पुलिस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सुखलाल ने छुतर की हत्या के अपराध को कबूल किया है. छुतर हांसदा अमरपुर गांव का रहने वाला था. छुतर अपने पीछे तीन बच्चों के अलावे पत्नी को छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel