23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : खाली पदों पर हो बहाली, रात्रि में महिला डॉक्टर हों तैनात

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार की मांग को लेकर सोमवार को सिविल सोसाइटी दुमका के सदस्यों ने धरना दिया. अध्यक्षता अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने की, जबकि सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने संचालन किया.

मांग. सिविल सोसायटी ने स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए दिया धरना, कहा अस्पताल अधीक्षक को स्वास्थ्य मंत्री के नाम 10 सूत्री मांग-पत्र सौंपा संवाददाता, दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार की मांग को लेकर सोमवार को सिविल सोसाइटी दुमका के सदस्यों ने धरना दिया. अध्यक्षता अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने की, जबकि सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने संचालन किया. अस्पताल उपाधीक्षक के हाथों सिविल सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को 10 सूत्री मांग-पत्र भेजकर फूलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका की व्यवस्था में सुधार की मांग की गयी. सिविल सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रेम केशरी व सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने कहा कि उपराजधानी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल रहने के बावजूद सुविधाओं का अभाव है. डॉक्टर के 81 स्वीकृत पदों के विरुद्ध मात्र 26 डॉक्टर ही पदस्थापित हैं, कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. सिविल सोसायटी की मांगों में डॉक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, विशेषज्ञ चिकित्सकों के खाली पदों को भरने, ब्लड बैंक को अस्पताल परिसर में स्थापित करने, जिला स्वास्थ्य समिति की नियमित बैठक आयोजित करने, गरीब जनता को कम कीमत पर दवा उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना अस्पताल परिसर में कराए जाने, अस्पताल में सर्जरी के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, आपातकालीन चिकित्सा की समुचित व्यवस्था देने की मांग की गयी. कहा गया कि इमरजेंसी में डॉक्टर रहे यह सुनिश्चित किया जाए. रात्रिकालीन मेडिसिन और सर्जरी के तीन-तीन डॉक्टर की ड्यूटी रहें, रात्रि सेवा में प्रसव के लिए गर्भवती महिला की देखने के लिए डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य किया जाये. धरना में सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम के साथ ही विजय कुमार सोनी, अखिलेश कुमार झा, मृणाल कुमार मिश्रा, भवानी शंकर प्रसाद, संतोष कुमार चौधरी, संतोष कुमार गोस्वामी, लक्ष्मी नारायण साह, विजय कुमार दास, शिशिर घोष, लक्ष्मी नारायण, कुंदन कुमार झा, रामानंद मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, सूरज केशरी, निलेश कुमार झा, विक्रम कुमार, आदित्य राज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel