24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम चंपाई सोरेन नहीं पहुंचे दुमका, मंत्री बसंत सोरेन ने 2 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पथ निर्माण विभाग मंत्री और विधायक बसंत सोरेन ने दुमका में रिंग रोड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने 2225 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग मंत्री और विधायक बसंत सोरेन ने दुमका में परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कुल 2225.12 करोड़ रूपयों की कुल 187 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कुल 102 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. मंत्री बसंत सोरेन ने क्रेडिट लिंकेज, आबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि के तहत परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. मंत्री बसंत सोरेन ने फूलो झानो चौक में दुमका बायपास रोड का उदघाटन किया. इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने खुद सीएम चंपाई सोरेन आने वाले थे लेकिन कार्यक्रम रद्द हो जाने से मंत्री बसंत सोरेन ने उद्घाटन किया.

सरकार आमजनों के लिए समर्पित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि बेहतर आवगमन सुविधा हेतु सड़कें, खेतों की सिंचाई, स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. सरकार आमजनों के हित के लिए योजनाएं बना कर उसे क्रियान्वित कर रही है. सरकार जनआकांक्षाओं को ध्यान में रख कर फैसले लेकर कार्य कर रही है.

सरकार का ध्यान सुगम आगमन की ओर

बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आई है ताकि बेघरों को घर मिले. हर खेत को पानी मिल सके इसके लिए सिंचाई योजनाओं के निर्माण का कार्य किया जा रहा है. आवागमन के लिए बेहतर सड़क हो इसके लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से दुमका जिला में ही कई गंभीर बीमारी का इलाज हो रहा है.

सरकार तेज घति से लोगों के विकास के लिए कर रही काम

उन्होंने कहा कि जिस गति से सरकार विकास का कार्य कर रही है उसका परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहा है. यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए परदेश नहीं जाना पड़े इसके लिए भी सरकार गंभीर है. बहुत जल्द यहां के नौजवानों के लिए सरकार रोजगार की व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण कदम उठायेगी. यह आपकी सरकार है आपके समस्याओं को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेन ने भी लोगों को किया संबोधित

दुमका सांसद नलिन सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक ससमय पहुँचे इसके लिए सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 25 से 49 आयु वर्ग की बहन बेटियों को आर्थिक सहायता सरकार देने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस रिंग रोड का आज उदघाटन किया गया है वह इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर का साबित होगा. उन्होंने कहा कि सरकार क़ृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कार्य कर रही है.

Also Read : लोकसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-संविधान बचाने की दुहाई देने वालों ने संविधान से की छेड़छाड़

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel