गुप्त सूचना पर पुलिस ने निपनिया गांव के पास की छापेमारी प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट के अंचल अधिकारी, खनन विभाग से पहुंचे खान निरीक्षक एवं सरैयाहाट पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध खनन भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाते हुए शुक्रवार को सरैयाहाट थाना क्षेत्र के निपनिया गांव के पास अवैध रूप से भंडारण कर रखे गये 20 हजार घनफीट बालू और करीब चार हजार घन फीट स्टोन चिप्स को जब्त किया है. खान निरीक्षक दुमका प्रभाग ब्रह्मदेव यादव ने अज्ञात भवन निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाने में दिए आवेदन में बताया है कि सूचना मिली थी कि निपनिया गांव के पास बड़े पैमाने पर स्थानीय नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर डंपिंग किया जा रहा है. सूचना पर सरैयाहाट सीओ राहुल कुमार शानू और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बालू और स्टोन चिप्स का अवैध भंडारण पाया गया. पूछताछ करने पर भी किसी ने बालू और स्टोन चिप्स से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया. स्थानीय लोगों के अनुसार बालू और स्टोन चिप्स का भंडारण कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि अवैध बालू और स्टोन चिप्स भंडारण को लेकर कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. माइनिंग विभाग की कार्रवाई से अवैध भंडारण करने वाले लोगों में हड़कंप मची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है