22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ शिवगंगा घाट व मेला क्षेत्र से सीओ ने हटवाया अतिक्रमण

राजकीय श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को बासुकिनाथ शिवगंगा घाट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल की उपस्थिति में जवानों ने शिवगंगा घाट व मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया.

पुलिस ने पंडा व फुलधरिया द्वारा लगाये गये चौकी को किया जब्त

प्रतिनिधि, बासुकिनाथराजकीय श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को बासुकिनाथ शिवगंगा घाट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल की उपस्थिति में जवानों ने शिवगंगा घाट व मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया. शिवगंगा घाट के पश्चिम व उतर दिशा घाट पर से पंडा व फुलधरिया द्वारा चौकी लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे पुलिस बल व नपंकर्मियों ने जब्त कर लिया. चौकी बचाने के लिए कुछ लोगों ने शिवगंगा के पानी में ही डाल दिया. इसके बाद में उसे उठा लिया गया. सीओ ने बताया कि शिवगंगा घाट पर एक एक व्यक्ति द्वारा 5 से10 चौकी लगाया गया था. 200 से अधिक चौकी जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार शिवगंगा घाट पर सावन में एक चौकी से 200 से 300 रुपये प्रतिदिन का किराया वसूली किया जाता है. चौकी का इस्तेमाल पूजन सामग्री बेचने व कांवरियों को जल संकल्प कराने के लिए किया जाता है. इसे लेकर अधिक से अधिक चौकी शिवगंगा घाट पर लगाने की होड़ लग गयी थी. सीओ ने बताया चौकी लगने से शिवगंगा में श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत होती है. इस कारण हटाया गया. सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा पहली प्राथमिकता है. सीओ व नपं प्रशासक ने बताया कि सावन के भीड़ में शिवगंगा घाट पर चौकी लगे रहने से कांवरियों को बहुत परेशानी होती है.

मेला क्षेत्र की सड़कों से हटाया गया अवैध कब्जा

अभियान में मेला क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ मंदिर मुख्य मार्ग, शिवगंगा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत बायपास रोड, संस्कार मंडप रोड, समर्पण रोड, नगर पंचायत कार्यालय रोड, कार पड़ाव मार्ग में सड़क पर लगी दुकानों, फुटकर दुकान और नाला अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को बलपूर्वक हटाया गया. श्रद्धालुओं को हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के उद्देश्य अतिक्रमणमुक्त की कार्रवाई की गयी. इस दौरान शिवगंगा गली, मंदिर के आसपास, नागनाथ चौक सहित अन्य इलाके में अभियान चलाया गया. सड़क किनारे दुकानों के बाहर प्लास्टिक छावनी, डिस्प्ले बोर्ड, काउंटर को हटाया गया. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. नपं प्रशासक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जो दुकानदार अतिक्रमण हटाने के बाद भी पुनः उसी जगह पर अगर दुकान लगायेंगे तो उसकी सामग्री जब्त कर ली जायेगी. मौके पर नपं कर्मी, अंचल कर्मी एवं भारी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel