काठीकुंड थाना क्षेत्र में चांदनी चौक के पास हुई घटना, मची अफरातफरी प्रतिनिधि, काठीकुंड साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड के चांदनी चौक इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब कोयला लदे हाइवा के टायर में अचानक आग लग गयी. घटना में लाखों की क्षति पहुंची है. हाइवा पंचूवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक से कोयला लोड कर दुमका रैक प्वाइंट जा रहा था. टायर फटने के बाद जोरदार घर्षण से टायर में आग लग गयी. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते कोयला लदे हाइवा के बायीं तरफ के सभी छह छक्के आग की चपेट में आकर पूरी तरह से नष्ट हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार मौके पर पहुंचे. तत्काल दमकल विभाग को सूचनादी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. आग से हाइवे का एक हिस्सा बुरी तरह जल चुका था. आग पर काबू पा लिये जाने के कारण बड़ी घटना टल गयी. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने एहतियातन यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया था. हाइवा कुश्चिरा के आशुतोष भगत का था. इसमें करीब 27 टन से ज्यादा कोयला लोड था. आग लगने के बाद ड्राइवर व खलासी ने बाल्टी से पानी भर भर कर आग बुझाने का प्रयास किया था. पर आग तेजी से फैल गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है