28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठवें दिन भी ठप रही कोयले की ढुलाई

पंचुवाड़ा कोल माइंस से दुमका कोयला रैक तक कोयला परिवहन रोकने को लेकर काठीकुंड के चांदनी चौक पर ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को छठे दिन भी पूरी दृढ़ता से जारी रहा.

भुरकुंडा के ग्रामीणों ने आंदोलन को दिया समर्थन प्रतिनिधि, काठीकुंड पंचुवाड़ा कोल माइंस से दुमका कोयला रैक तक कोयला परिवहन रोकने को लेकर काठीकुंड के चांदनी चौक पर ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को छठे दिन भी पूरी दृढ़ता से जारी रहा. इससे पूर्व पांचवें दिन गुरुवार को आंदोलनकारियों और ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बीच स्थानीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दो बिंदुओं पर बनी सहमति के बारे में ग्राम प्रधान जॉन सोरेन ने शुक्रवार को धरनास्थल पर उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया. छठे दिन सदर प्रखंड के भुरकुंडा निवासियों ने धरनास्थल पहुंच कर आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन प्रकट किया. लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारी प्राथमिक चिंता लोगों की सुरक्षा व सेहत है. इसलिए हम आंदोलन जारी रख रहे हैं. कोयला लदे ट्रकों की सुरक्षा व खराब मौसम को देखते हुए यह सहमति बनी कि दो दिनों में कोयला लदे ट्रकों को हटाया लिया जायेगा. आंदोलन और कोयला ढुलाई पर रोक तब तक जारी रहेगी. जब तक हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की बातों को ध्यानपूर्वक सुना. कहा कि यह समझौता केवल ट्रकों की सुरक्षा के लिए है, आंदोलन के उद्देश्य और मांगों से कोई समझौता नहीं किया गया है. आंदोलन पहले की तरह शांतिपूर्ण और संगठित रूप में जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel