विकर जनरल व सेंट मैरी चर्च दुमका के पैरिश प्रीस्ट के रूप में दे रहे हैं सेवा दुमका. दुमका कैथोलिक धर्मप्रांत यानी दुमका डायसिस के लिए फादर सोनातन किस्कू सहायक बिशप नियुक्त किये गये हैं. उनका भव्य अभिषेक शुक्रवार को बक्शी बांध स्थित संत जोसेफ स्कूल के परिसर में हुआ. सोनातन किस्कू को सहायक बिशप के रूप में नियुक्त किए जाने की विधिवत घोषणा की गयी. समारोह का शुभारंभ किया गया. इस दुमका धर्मप्रांत के अंतर्गत साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर और पश्चिम बंगाल में वीरभूम जिले के रामपुरहाट उप-मंडल आते हैं, जहां से बड़ी संख्या में ईसाई अनुयायियों का जुटान हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. दुमका के बिशप जुलियस मरांडी, रांची के बिशप विनसेंट और पोर्ट ब्लेयर के बिशप मेसजेर जुआन पोललो के द्वारा सहायक बिशप सोनातन किस्कू का अभिषेक किया गया. बिशप जुलियस मरांडी ने बाईबल का वचन पढ़ा. बाद में नवनिर्वाचित सहायक बिशप को पवित्र तेल सिर पर लगाया गया. इसके बाद सहायक बिशप ने बिशप जुलियस मरांडी के चरणों के आगे पेट के बल लेटकर आशीर्वाद लिया. बाद में बिशप जुलियस मरांडी ने नवनिर्वाचित सहायक बिशप सोनातन किस्कू को क्रोजियर सौंपा. यह एक शैलीबद्ध छड़ी है, जो अक्सर चरवाहे की लाठी की तरह शीर्ष पर घुमावदार होती होती है. यह सहायक बिशप के अधिकार का प्रतीक है और इसे बिशप की छड़ी भी कहा जाता है. बिशप जुलियस मरांडी ने सहायक बिशप सोनातन किस्कू को छोटी टोपी जुकेतो पहनाया गया, जो रोमन कैथोलिक बिशप और काॅडिनल और पोप द्वारा पहने जाते हैं. बाद में सभी ने बिशप को दान स्वरूप बकरी, खस्सी, फल, पैसा भेंट चढ़ाया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य अलग अलग प्रांत के बिशप, फादर्स, धर्मप्रेमी और संत जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. जानकारी के मुताबिक फादर सोनातन किस्कू को झारखंड के दुमका धर्मप्रांत का सहायक बिशप नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा 12 अप्रैल 2025 को पोप फ्रांसिस द्वारा की गयी थी. फादर किस्कू वर्तमान में दुमका के विकर जनरल और सेंट मैरी चर्च दुमका के पैरिश प्रीस्ट के रूप में सेवा कर रहे हैं. इस अवसर पर रेवरेंड आनंद जोजो (पटना), रेवरेंड लिनयूस पिंगल एक्का (गुमला), रेवरेंड कुरियन (भागलपुर), रेवरेंड एलियस फ्रैंक (आसनसोल), रेवरेंड भीमसेन सेल्वाराज (पोर्ट ब्लेयर), रेवरेंड पीटर सेबास्टियन गोवेयस , रेवरेंड जेम्स शेखर( बक्सर), रेवरेंड थियोडोर ( डाल्टनगंज), रेवरेंड सेबास्टियन कल्लुपोरा ( पटना), रेवरेंड विनय कनडुला ( खुंटी), रेवरेंड तेलेसपोर ( पटना), फलगनस एलियोस तिगा ( रायगंज), रेवरेंड फ्रांसीसी तिर्की, रेवरेंड एंथोनी बारा ( अंबीकापुर), रेवरेंड फबीयान टोप्पो (जलपाईगुडी), पाऊल टोप्पो ( रायगंज), केजीटान फ्रांसीसी ( मुजफ्फरपुर) आमंत्रित थे. नवनिर्वाचित धर्माध्यक्ष का संक्षिप्त परिचय सहायक बिशप सोनातन किस्कू का जन्म 15 मई 1972 को दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड के कोरैया गांव में हुआ था. उन्होंने 25 मार्च 1989 को बपतिस्मा संस्कार ग्रहण किया. 15 अप्रैल 2002 को दुमका धर्मप्रांत के लिए संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोडी में उनका पुरोहित अभिषेक हुआ. वे स्व शिवलाल किस्कू और स्व फूलमुनी सोरेन के पुत्र हैं. चार भाई बहन में सबसे छोटे हैं. उनके तीन बड़े भाई और एक बहन है. शिक्षा एवं धार्मिक प्रशिक्षण उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत तेरेसा मिडिल स्कूल दुधानी ( 1980-1983) में हुई. इसके बाद उन्होंने संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोडी( 1984-1990) में पढ़ाई की, ईश्वर की पुकार को अपने जीवन में महसूस कर उन्होंने विनय भवन साहिबगंज ( 1990-1991) में ब्रदर कैंडिडेट के रूप में प्रवेश किया. उन्होंने सेंट पाॅल माइनर सेमिनरी लखनऊ ( 1991-1994) से प्रारंभिक धर्मसंघ प्रशिक्षण प्राप्त, फिर माॅर्निंग स्टार काॅलेज कोलकाता ( 1994-1997) से दर्शन शास्त्र की पढ़ाई की, किशनगंज ( 1997-1998) में रीजेंसी के बाद उन्होंने पेपल सेमिनार पुणे ( 1998-2001) अर्थ शास्त्र से अध्ययन किया, उन्होंने उरबनियाना विश्वविद्यालय रोम ( 2004-2007) से कैनल लाॅ ( कानून) में विशेष अध्ययन किया. पुरोहिताई और प्रेरितिक उत्तरदायित्व विशप सोनातन किस्कू ने अपनी सेवा तोराई में सहायक पल्ली पुरोहित ( 2002-2004) के रूप में शुरू की. इसके पश्चात उन्हें की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गयी. दुमका धर्मप्रांत वोकेशनल सेंटर के निदेशक ( 2007-2008), धर्मप्रांत कोषाध्यक्ष एवं बिशप हाउस के इंचार्ज ( 2008-2015), भूमि एवं विविध मामलों के प्रभारी, वृद्ध एवं रोगग्रस्त के प्रभारी, अभ्यर्थियों के निदेशक, डायोसिसन चांसलर, जुनियर पुरोहित के प्रभारी, विकर जनरल का दायित्व संभाला. इससे पहले वे गोपीकांदर संत मेरीस चर्च गोपीकांदर के प्रशासक, जियाजोड प्रेजेंटेशन आफ आवर लेडी चर्च के प्रशासक, दुमका सेंट मेरीस चर्च के प्रशासक, दुमका सेंट मेरीस चर्च के पल्ली पुरोहित रूप में कार्य कर चुके हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है