बाबूपाड़ा की घटना, दो युवकों ने खदेड़ कर दबोचा बाइक सवार दो साथी भागने में सफल, चेन बरामद संवाददाता, दुमका जिले में चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के सदस्य को दो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. बाबूपाड़ा मुहल्ले में घर के सामने बैठ खाना खा रही वृद्धा उर्मिला गोराई का चेन छीनकर अपराधी भाग रहा था. पर वह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर भाग नहीं सका. लोगों के हत्थे चढ़ गया. जबकि उसके दो साथी बाइक से भागने में सफल रहे. लोगों ने पकड़े गये अपराधी की जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से चेन बरामद हो गयी. आरोपित अजय कुमार साह कटिहार का रहनेवाला है. पुलिस उससे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब ढाई बजे उर्मिला गोराई अपने घर में अकेले खाना खा रही थी. तभी बाइक सवार तीन युवक दरवाजे पर आये. महिला को खाना खाता देखकर एक युवक अंदर घुसा और चेन छीनकर साथी की बाइक में बैठकर भागने लगे. महिला के शोर मचाने पर बेटा तड़ित बाहर आया और शोर मचाया. बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया. बंद हो चुके ज्ञानदा सिनेमा के पास बाइक में सबसे पीछे बैठे युवक का कालर पकड़ लिया, जिससे युवक गिर गया और उसके दोनों साथी भाग निकले. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने सारा गुस्सा युवक पर निकाल दिया. जमकर पिटाई करने के बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपित को थाने ले गयी. पूछताछ करने के बाद युवक ने अपना नाम अजय कुमार साह और बिहार के कटिहार का रहनेवाला बताया है. नगर थाना प्रभारी नंद किशोर यादव ने बताया कि काफी प्रयास के युवक ने अपना नाम व पता बताया है. चोट की वजह से ज्यादा पूछताछ संभव नहीं है. दो साथी भाग निकले है. उनका हुलिया पता करने के बाद तलाश की जा रही है. पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. लोगों के प्रयास से चेन छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य हाथ आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है