नोनीहाट. सुखजोरा नागबाबा धाम में रविवार को अठवारी मेला पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मन्नत के अनुसार पूजा की. परंपरागत रूप से अठवारी मेला में आसपास के गांव की महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग लोग पहुंचते हैं. मालूम हो कि विगत 22 जून से वार्षिक नाग बाबा पूजन उत्सव आरंभ हुआ है. इस दरमियान प्रतिदिन नागबाबा के दरबार में कीर्तन भजन के साथ-साथ पूजन भी होता रहा. अठवारी मेला पहुंचकर जरमुंडी विधायक सह स्थानीय नेता देवेंद्र कुंवर ने नाग बाबा मंदिर में माथा टेका तथा बाबा का आशीर्वाद लिया. पुजारी रामजीवन मांझी व कमलीकांत झा ने बताया कि विशेष तौर पर अठवारी पूजन दिवस पर श्रद्धालु भूरा का प्रसाद ले बाबा का चढ़ावा चढ़ा कर पूजा करते हैं. इसी दिन से नागबाबा के प्रांगण में हल्का-फुल्का मेला का रूप धारण हो जाता है. पूर्व में श्रद्धालु दर्शन पूजन को लेकर धोबेय नदी पार कर पैदल पहुंचते थे. अब पक्की पुल और सड़क बन जाने से यातायात की सुविधा काफी सुगम हो गयी है, जिससे श्रद्धालुओं की पहले की अपेक्षा काफी भीड़ देखने को मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है