साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनांदोलन प्रतिनिधि, रानीश्वर. वर्तमान समय में साइबर अपराध देश में गंभीर चुनौती बनता जा रहा है. प्रतिदिन कहीं न कहीं साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपनी चपेट में लेकर उनकी कमाई चंद सेकंड में उड़ा देते हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का जाल बिछा रहे हैं. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनांदोलन चल रहा है. इसके तहत साइबर अपराध के मामलों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रानीश्वर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, रानीश्वर शाखा के शाखा प्रबंधक वसीमूल हक ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. उन्होंने छात्राओं से इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहने की अपील की. साथ ही अपने अभिभावकों तथा आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की बात कही. उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी, विभिन्न तरह के वीडियो अपलोड करने, फर्जी ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग में हमेशा सतर्कता बरतने की सलाह दी. बताया कि ओटीपी किसी को भी शेयर नहीं करना चाहिए. एटीएम का पिन नंबर, नेट बैंकिंग पासवर्ड तथा अन्य गोपनीय जानकारियां साझा न करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी करने वाले अपराधी न केवल साधारण लोगों को शिकार बनाते हैं, बल्कि पढ़े-लिखे, शिक्षित, नौकरीपेशा लोगों को भी विभिन्न प्रकार के लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं. किसी भी तरह के लालच से बचने की सलाह दी गयी. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, रानीश्वर के ही सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक अरविंद सेन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर भी ठगी का शिकार बनाते हैं. उन्होंने बताया कि युवतियों से फोन पर बातचीत कर, विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर बैंक खाता या अन्य गोपनीय जानकारी हासिल करने के मामले सामने आ रहे हैं. इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर मित्रता स्वीकार न करने और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना देर किए अभिभावक और पुलिस को अवश्य सूचित करें. कार्यक्रम में वार्डन मुक्ता एक्का, लेखापाल बालानंद मिश्रा, शिक्षिका पुष्पा टुडू, पुष्पा मरांडी, अन्ना मुर्मू, वनश्री कुमारी, चैताली मंडल, सुशीला हेम्ब्रम आदि उपस्थित थीं. ========================= साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक: हक
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक रानीश्वर शाखा के शाखा प्रबंधक बशीमूल हक ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान में ज्वलंत समस्या है. इससे बचने के लिए जागरूक होना और सतर्कता बरतना जरूरी है. बैंक कभी भी केवाईसी करने या अन्य कार्यों के लिए फोन कॉल कर एटीएम नंबर, आधार नंबर या खाता नंबर नहीं मांगता. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे बैंक से संपर्क करें.
एटीएम से भी पैसे निकासी करते समय सतर्कता जरूरी: अरविंद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अरिंदम सेन ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालते समय यदि एटीएम में भीड़ हो, तो भीड़ कम होने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए. एटीएम का पिन नंबर कोई देख न ले, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही ओटीपी, पिन नंबर आदि किसी से साझा नहीं करना चाहिए. लालच और बहकावे में आकर कहीं पर फिंगर प्रिंट देने से भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं, इससे भी बचाव जरूरी है.
साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, सचेत रहने की है जरूरत: वार्डन
वार्डन मुक्ता एक्का ने कहा कि अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कई बार साइबर अपराध का कारण बनती है. गांव हो या शहर, चारों तरफ तेजी से साइबर अपराध बढ़ रहा है. साइबर ठग किसी न किसी बहाने से भोले-भाले लोगों को फोन कॉल कर अपने जाल में फंसाकर ठगी कर लेते हैं. अनजान नंबर से फोन कॉल आने पर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचना चाहिए. मोबाइल फोन के उपयोग में भी सावधानी बरतनी चाहिए.
मोबाइल फोन पर लूडो खेलने से भी साइबर ठगी की चपेट में आ सकते हैं. इसके लिए भी सतर्कता बरतना आवश्यक है. सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है.
ममता गोराई
प्रभात खबर के साइबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला. किसी भी अपरिचित नंबर से कॉल आने पर उसे रिसीव नहीं करना चाहिए.
तेनशीला हांसदा
साइबर ठग हर समय लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने की कोशिश में लगे रहते हैं. संदेह होने पर ऐसे फोन कॉल को रिसीव करने के बजाय ब्लॉक कर देना चाहिए, यही समझदारी है.
नेंदी हेम्ब्रम
प्रभात खबर द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. साइबर ठगी से बचाव के लिए उपयोगी जानकारियां प्राप्त हुईं.
अंजली मरांडी
साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं. नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लालच देकर उनसे पैसे लूटने की कोशिश करते हैं. जागरूकता से इससे बचा जा सकता है.
डोली राउत
जागरूकता के अभाव में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. प्रभात खबर के कार्यक्रम से साइबर क्राइम से बचने के बारे में जानकारी मिली. इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय हैं.
कोयल मंडल
सभी को लोभ से बचने की आवश्यकता है. अनजाने फोन कॉल आने पर उसे रिसीव करने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है. बहुत सारे लोग लालच में आकर ठगी का शिकार बनते हैं.
सोनाली राय
इस तरह के कार्यक्रम गांवों में भी चलाए जाने चाहिए. गांवों में बहुत से अनपढ़ लोग रहते हैं, जो हस्ताक्षर के बदले अंगूठा लगाते हैं. ऐसे लोगों को भी जागरूक करना आवश्यक है.
सरस्वती हांसदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है