26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत

दुमका-भागलपुर मार्ग में लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के आगे पुटू टोला के पास घटना

जामा. दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के आगे पुटू टोला के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साइकिल सवार 27 वर्षीय रोहित ठाकुर की मौत हो गयी. वह हमेशा साइकिल से दैनिक मजदूरी के लिए आना-जाना करता था. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रोहित ठाकुर दुमका से मजदूरी कर देर रात अपनी साइकिल से घर ताराटीकर आ रहा था. इसी क्रम में लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के आगे तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की पहचान उसके भाई रिंकू ठाकुर ने की. रोहित अपने पीछे पत्नी और छह माह का लड़का छोड़ गया है. पोस्टमार्टम करवाकर कर जामा पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. घायल युवक की इलाज के दौरान रिम्स में मौत, विधायक ने जताया शोक जामा. दुमका-भागलपुर मुख्यमार्ग पर पिपरा गांव के पास शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए 41 वर्षीय अरविंद कुंवर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे के बाद उसे तत्काल परिजनों ने इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया था, वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया था. धनबाद से घायल को रांची रिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अरबिंद कुंवर झामुमो के लगला पंचायत अध्यक्ष प्रेमनाथ कुंवर का छोटा भाई था. वह शनिवार को देर शाम पिपरा गांव में घर के बाहर पैदल टहल रहा था. इसी दौरान दुमका से हंसडीहा जा रहा ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक के पुत्र कृष्णा कुंवर ने मंगलवार को पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात ट्रक के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. उधर, अरबिंद की मौत की खबर सुनते ही जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी मृतक के घर पहुंची. पत्नी एवं परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. अरबिंद के परिवार में पत्नी एवं दो बेटा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel