टी- 10 टूर्नामेंट में 16 टीमें ले रही है भाग, पहले दिन खेले गये पांच मुकाबले संवाददाता, दुमका दुमका के ए टीम ग्राउंड में टी-10 टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ नयापाड़ा ए टीम क्रिकेट ग्राउंड के कमेटी के द्वारा किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है. इसके विजेता टीम को 30000 रुपये नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 20000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. ए टीम ग्राउंड कमेटी की ओर से बताया गया कि टूर्नामेंट के प्रायोजक समाज सेवी और खेल प्रेमी कुणाल झा हैं. समारोह में जीपी अरुण कुमार सिन्हा, ललित पाठक, प्रदीप मिश्रा, अमिता रक्षित, सुष्मिता सिंह और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पहले दिन पांच मैच खेले गये, जिसमें पहला मुकाबला में एक्सेलेंस एकेडमी ने ब्लैक दुमकांस को, यंगेस्ट ने नारायण 11 को, होंडा राइडर ने ओल्ड एनपीसीसी को, वहीं हैप्पी 11 ने दुमका हिटर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. स्थानीय खेलप्रेमियों ने आयोजन की प्रशंसा की गयी. आयोजन को सफल बनाने में राकेश सिंह, सोमनाथ तिवारी, रोहित उपाध्याय, अमन सिंह, सूरज पाठक, गोविंदा तिवारी, रोहित झा, मोंटी, सौरव पाठक, किशु अहम भूमिका निभा रह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है