कहा : आमजनों की समस्याओं को दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को विभिन्न प्रखंड से कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में आये आमजनों की समस्याओं को सुनी. समस्याओं से जुड़े आवेदनों काे संज्ञान में लेते संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द नियमानुसार तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बता दें कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से मिलते हैं, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इधर, रानीश्वर प्रखंड में शुक्रवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा के उपस्थिति में प्रखंड सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए. 27 आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभुकों को जानकारी दी गयी. जनता दरबार में प्रखंड से संबंधित मंईयां सम्मान योजना व सर्वजन पेंशन योजना से सात आवेदन मिले. सभी का निष्पादन किया गया. जाति, आय, पारिवारिक लाभ सहित 23 आवेदन प्राप्त हुए. 20 का निष्पादन कर दिया गया. शेष आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जनता दरबार में प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है