28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस डीलर समय पर कर दें अनाज का वितरण : एमओ

काठीकुंड के बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी सौरव कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. एजीएम मो इरशाद सहित विभिन्न पंचायतों के डीलर मौजूद थे. बैठक में बीडीओ ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिया कि वे राशन का वितरण समय पर सुनिश्चित करें.

काठीकुंड. प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और लाभुकों के अनुकूल बनाने को लेकर काठीकुंड के बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी सौरव कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. एजीएम मो इरशाद सहित विभिन्न पंचायतों के डीलर मौजूद थे. बैठक में बीडीओ ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिया कि वे राशन का वितरण समय पर सुनिश्चित करें. ताकि लाभुकों परेशानी न हो. जून व जुलाई का खाद्यान्न वितरण माहवार बायोमीट्रिक्स फिंगर लेते हुए 1 जून से 15 जून के बीच एक साथ करने के निर्देश दिया. वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इ-पॉश मशीन का नियमित और सही तरीके से उपयोग करने को कहा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैनुअल वितरण की अनुमति नहीं है. यदि इस प्रकार की शिकायत मिलती है, तो संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. डीलरों से यह भी कहा गया कि वे राशन लेने आने वाले लाभुकों से शालीनता और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें. किसी भी तरह की अभद्रता या लापरवाही की शिकायत पर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. बैठक के दौरान कई डीलरों ने अपने क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या, सर्वर डाउन होने और इ-पॉश मशीन की तकनीकी खामियों की बात रखी. इस पर बीडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रयासरत है और इस संबंध में संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. एजीएम मो. इरशाद ने भी डीलरों को तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. इ-पॉश मशीन के कुशल संचालन के लिए आवश्यक सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी दिक्कत की स्थिति में डीलर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं, ताकि समय पर सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel