रानीश्वर. थाना क्षेत्र के बागनल कलाकाटा पथ पर पाकुड़िया स्कूल के समीप पुआल लदा पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया था. वहां इलाज के क्रम में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक का नाम पता नहीं चला है. समाचार भेजे जाने तक मृतक की शिनाख्त कराने की कवायद जारी थी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पुआल लदा पिकअप वैन जब्त कर थाना ले आयी है. दुर्घटना मंगलवार को हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक बंगाल का रहनेवाला था. पुआल लदा पिकअप वैन पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में पाकुड़िया स्कूल के समीप तीखे मोड़ पर दुर्घटना घटी है.
वाहन के धक्के से बाइक सवार दंपती घायल, रेफर :
बासुकिनाथ.
जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुराना स्टेट बैंक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान जरमुंडी गरडी निवासी ललित शर्मा एवं उसकी पत्नी के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर में अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया. इस घटना के बाद घायल अवस्था में सड़क पर पड़े दंपती को ग्रामीणों ने उठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां डॉ महेश मिश्रा के नेतृत्व में दोनों का इलाज किया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया. डॉक्टर ने बताया कि इस घटना में ललित शर्मा के सिर में गंभीर चोटें लगी है. घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल एवं परिजन द्वारा घायल को ई-रिक्शा की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं इलाज में सहयोग किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है