दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल एवं छात्र नायकों के दल ने शनिवार को दुमका के नवपदस्थापित उपायुक्त अभिजीत सिन्हा से मिलकर आदिवासी परंपरा के अनुरूप पंची व दहड़ी तथा पौधा प्रदान किया. उनका अभिनंदन किया. इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें कैंपस सेलेक्शन, रोजगार, कल्याण छात्रावासों की मूलभूत सुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधित वार्ता की गयी. वार्ता में छात्रों ने अपनी समस्याओं और चिंता को साझा किया. उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. छात्रों ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सुझाव दिया. मौके पर संयोजक डॉ श्यामदेव हेंब्रम, राजेंद्र मुर्मू, राजीव बास्की, ठाकुर हांसदा, विष्णु मुर्म, संजय हांसदा, सोमाय सोरेन, एलियस मुर्म, जोएल टुडू, मुकेश मुर्मू, राफाएल हेंब्रम, रामकिंकर टुडू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है