28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सोसायटी की बैठक में उठी जनसमस्याओं को लेकर ठोस पहल की मांग

बैठक में स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, यातायात और पर्यावरण जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

प्रतिनिधि, दुमका सिविल सोसायटी दुमका की बैठक रविवार को दुमका परिसदन स्थित फूलो-झानो ब्लॉक के सभा कक्ष में आयोजित की गयी. अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, यातायात और पर्यावरण जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में प्रो विनोद कुमार शर्मा ने सुझाव दिया कि विभागवार बैठकें आयोजित कर संबंधित पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया जाये. ताकि समस्याओं का समाधान हो सके. अशोक कुमार राउत ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई और पेयजल संकट को गंभीर बताते हुए नगर परिषद पर सतत दबाव बनाये रखने की बात कही. डॉ विनय कुमार सिन्हा और अजय कुमार दुबे ने मच्छर जनित बीमारियों पर चिंता जताते हुए ब्लीचिंग पाउडर व फॉगिंग की नियमित व्यवस्था बहाल करने की मांग की. उन्होंने कोयला डंपिंग की समस्या को भी तत्काल सुलझाने की जरूरत बतायी. पूनम भगत ने वार्ड समितियों के गठन पर बल दिया. ताकि स्थानीय समस्याओं पर सीधी नजर रखी जा सके. अधिवक्ता संजीव कुमार दास ने आंधी-पानी में पेड़ गिरने और बिजली बाधित होने पर विभागीय जवाबदेही तय करने की मांग की. अरुण कुमार सिन्हा ने नागरिक चेतना बढ़ाने हेतु “सिविक सेंस ” अभियान चलाने का सुझाव दिया. राजेश कुमार चौरसिया ने ब्लड सैंपल प्रक्रिया में हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जतायी. वहीं अधिवक्ता विद्यापति झा और अखिलेश झा ने यातायात अव्यवस्था खासकर टोटो वाहनों से हो रही परेशानियों पर प्रशासन से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. उपाध्यक्ष प्रेम केशरी ने सभी समस्याओं को बिंदुवार चिन्हित कर क्रमवार समाधान की रणनीति अपनाने की बात कही. बैठक के अंत में अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने सचिव संदीप कुमार ‘जय बमबम’ को सभी विभागीय मुद्दों को संकलित कर ज्ञापन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने नवपदस्थापित उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु साधुवाद भी प्रेषित किया. सचिव संदीप कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और सभी प्रखंडों में समिति का विस्तार किया जायेगा. बैठक में प्रो. शंभु कुमार सिंह, मनोज कुमार भालोटिया, मुकेश कुमार सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel