23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया संघ ने की लापरवाह अधिकारी को हटाने की मांगपंचायत जनप्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर अधिकारी नहीं पहुंचे

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुंडी ने बैठक सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ जरमुंडी सीएचसी में 11बजे बुलायी थी. इसके लिए बीडीओ ने सभी मुखिया को पत्र भी भेजा था.समय पर सभी जनप्रतिनिधि बैठक स्थल पर पहुंच गये, लेकिन कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक स्थल पर पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, सभी जनप्रतिनिधि ने इस पर विरोध जताया.

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे पदाधिकारी व कर्मी, जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रखंड मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष दामोदर गृही की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुंडी ने बैठक सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ जरमुंडी सीएचसी में 11बजे बुलायी थी. इसके लिए बीडीओ ने सभी मुखिया को पत्र भी भेजा था.समय पर सभी जनप्रतिनिधि बैठक स्थल पर पहुंच गये, लेकिन कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक स्थल पर पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, सभी जनप्रतिनिधि ने इस पर विरोध जताया. ऐसे लापरवाह पदाधिकारी को हटाने व कार्रवाई की मांग की है. बताया कि प्रखंड के अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि को कोई भी सूचना समय पर नहीं दिया जाता है. अगर इस तरह का रवैया रहा तो अधिकारियों के विरोध में आवाज उठाया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मकलू बासकी, सचिव अनीता कुमारी बेसरा, मुखिया नरेश कोल, राजमुनि देवी, राजेंद्र पुजहर, शिवलाल किस्कू, उपमुखिया मुकेश यादव, वार्ड सदस्य छोटो मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel