प्रतिनिधि, काठीकुंड दुमका में जिला परिषद के सामने व्यापार कर रहे दर्जनों दुकानदारों ने शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा से काठीकुंड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चौक के पास खाली जमीन पर अस्थायी शेड निर्माण कराने के संबंध में एक आवेदन सौंपा. दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 30-40 वर्षों से इस खाली जगह पर ठेला लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं. यही उनका एकमात्र आजीविका का साधन है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने मांग की कि उक्त स्थान पर एक अस्थायी शेड का निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें व्यापार करने में सुविधा हो. दुकानदारों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस जमीन का कोई सरकारी उपयोग तय होता है, तो वे स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शेड निर्माण के बाद जो भी निर्धारित किराया होगा, उसका भुगतान वे नियमित रूप से करेंगे. इस अवसर पर मो. कासिम हुसैन, संतोष कुमार मंडल, मो. फिरदौस आलम, मो. नईम, सनोज कुमार साह, मो. अहमद राजा, मुन्ना भगत, पिंटू कुमार साह, निरंजन साह, राजू साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है