25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में बढ़ने लगी डेंगू मरीजों की संख्या, अबतक मिले 82 संक्रमित

जनवरी से अबतक हुई 781 संदिग्ध की जांच, 82 मिले पॉजिटिव, विभाग कर रहा है रोकथाम के प्रयास.

दुमका नगर.

जिले में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 82 के पार हो चुका है. आश्चर्य वाली बात तो यह है कि अक्टूबर में अबतक 36 डेंगू संक्रमित मरीज पाये गये हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है. डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से सर्विलांस कार्य के साथ-साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. शनिवार को टीम ने 125 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की. इनमें से 9 घरों में लार्वा मिले. विभाग की ओर से लार्वा मिलने और डेंगू के केस आने के बाद संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को फॉगिंग करने व एंटी लार्वा गतिविधि करने का निर्देश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मो जावेद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई से अबतक 8079 घरों का कंटेनर सर्वे किया है. इनमें से अभी तक 493 घरों में लार्वा मिले हैं. उन घरों में लार्वी साइडल स्प्रे का छिड़काव किया गया है. जिले में बुखार से पीड़ित 781 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है. इनमें से जिले में अब तक 82 डेंगू संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इलाज के बाद सभी लोग स्वस्थ हो गये हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर व आसपास में साफ-सफाई रखें. घर में रखे बर्तन में जलजमाव न होने दें. मच्छरदानी का प्रयाेग करें. अगर बुखार हो तो चिकित्सक की सलाह लें. सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों की निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है. संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त संख्या में जांच किट उपलब्ध है.

किस माह कितने मरीज मिले :

जनवरी में 3, फरवरी में शून्य, मार्च में शून्य, अप्रैल में शून्य, मई में शून्य, जून में शून्य, जुलाई में शून्य, अगस्त में 11, सितंबर 32 और अक्टूबर माह में 36 संक्रमित मरीज मिले. इस साल कुल 82 पॉजिटिव मरीज पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel