संवाददाता, दुमका. जिला परियोजना कार्यालय के सभागार में यू-डायस 2025-26 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबोल कपूर द्वारा दिया गया. उनके द्वारा यू-डायस अंतर्गत तीनों मॉड्यूल स्टूडेंट प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूल प्रोफाइल और टीचर प्रोफाइल मॉड्यूल संबधित कार्य विद्यालय प्रधानाध्यापक को बीआरसी में उपस्थित होकर करना है तथा ब्लॉक कार्यालय में आंकड़ों का सत्यापन किया जाना है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तर पर सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को 10 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसमें मुख्यत: वर्ग 02 से 12 तक छात्रों को ड्रॉपबॉक्स से इंपोर्ट किया जाना है. इंपोर्ट करने हेतु ड्रॉपबॉक्स के बच्चों को चिह्नित करने की जिम्मेवारी सीआरपी की होगी. उन्हें इन बच्चों को संकुलधीन-प्रखंडधीन विद्यालय में जहां छात्र एडमिशन लेगा, उस स्कूल में इंपोर्ट कराना सुनिश्चित करना होगा. प्रशिक्षण में सभी प्रखण्ड के बीइइओ, बीपीओ, जेई आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है