संवाददाता, दुमका. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दुमका के 170वें जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. बुधवार को निवर्तमान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने उन्हें प्रभार सौंपा और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने अधिकारियों संग जिला समन्वय समिति की पहली बैठक की. उपायुक्त ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं योजनाओं का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचाने का निदेश दिया. इस दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि हमारा कार्य लोगों को दिखायी दे. योजनाओं को कागज से धरातल पर लाना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों की समस्याओं को जानें एवं उसे नियमानुसार ढंग से दूर करें. कोई भी समस्या लंबे समय तक लंबित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करें. कोई भी समस्या हो इसकी जानकारी दें. कहा कि कर्मी ही नहीं पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन बायोमीट्रिक उपस्थित बनाना अनिवार्य होगा.
मिशन मोड में करें साइकिल वितरण का कार्य :
उन्होंने कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि साइकिल वितरण का कार्य मिशन मोड में करें. उन्होंने विशेष रूप से शिकारीपाड़ा, रामगढ़, जामा, मसलिया, काठीकुंड, सरैयाहाट एवं गोपीकांदर प्रखंड में साइकिल वितरण पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया है. कहा कि बिरसा आवास योजना के तहत राशि का भुगतान आवास का कार्य पूर्ण होने पर ही करें. उद्योग विभाग में पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए नियमानुसार ढंग से स्वीकृत करने का निदेश दिया. पशुपालन विभाग को योग्य लाभुकों को चिह्नित करते हुए लाभ देने का निदेश दिया. विद्यालय में पेयजल, शौचालय तथा विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया. कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें एवं सभी विद्यालयों में उक्त सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने अन्य सभी विभागों यथा- कृषि, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य, खेलकूद, खनन आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया. बैठक में निदेशक आइटीडीए रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है