प्रतिनिधि, बासुकिनाथ
डीसी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उपायुक्त अभिजीत सिन्हा गुरुवार को फौजदारी दरबार बासुकिनाथ धाम पहुंचे. राजकीय श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ मंदिर व मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. मंदिर प्रांगण स्थित सभी तरह के कार्य अविलंब पूरा कराने की बात कही. कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. दर्शनियाटिकर, तारामंदिर रूट लाइन, सरडीहा, बेलगुमा मार्ग का निरीक्षण किया. इस बार दर्शनियाटिकर से शिवगंगा तट तक आनेवाले कांवरिया रूट लाइन में परिवर्तन किया जायेगा. डीसी ने अधिकारियों के साथ कांवरिया रूट लाइन का जायजा लिया. मंदिर गर्भगृह में लगे एसी की मरम्मत व बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही. श्रावणी मेला को लेकर सभी आवश्यक कार्य समय पूर्व निबटाने को लेकर मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत को आवश्यक निर्देश दिया. नगर पंचायत अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया. मंदिर आने जानेवाले मार्ग को अतिक्रमणमुक्त करने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.षोडशोपचार विधि से की फौजदारीनाथ की पूजा
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने धर्मपत्नी के साथ बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पंडित सारंग झा, कुंदन झा, पलटू बाबा ने उन्हें षोडशोपचार विधि से मंदिर गर्भगृह में पूजा करायी. मंदिर प्रांगण स्थित दसमहाविद्या देवी की भी पूजा की. पंडितों ने उन्हें मंदिर प्रांगण में आरती करायी. मौके पर बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, कुंदन सिंह, सिटी मैनेजर सुधांशु कुमार, सुभाष राव, भास्कर पंडा, गौतम राव, उदय, रविंद्र मोदी, कपिलदेव पंडा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है