28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों से लोगों को कराया अवगत

सभा की मुख्य अतिथि डॉ अंजुला मुर्मू उपस्थित थीं. डॉ मुर्मू ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों की योजना बनायी है.

सतपहरी गांव में आयोजित की गयी विकसित भारत संकल्प सभा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी मंडल भाजपा का विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन झनकपुर पंचायत के सतपहरी गांव में मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गयी. सभा की मुख्य अतिथि डॉ अंजुला मुर्मू उपस्थित थीं. डॉ मुर्मू ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों की योजना बनायी है. कहा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. केंद्र सरकार के बीते 11 साल का कार्यकाल गरीबों के विकास के लिए रहा है. उन्होंने गरीब कल्याण के लिए कई कार्य किये. उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता. मौके पर सहारा मंडल अध्यक्ष मुरलीधर मंडल, जरमुंडी मंडल उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय, नवल किस्कू, बहरुद्दीन मियां, रंजीत गंधर्व, परशुराम भंडारी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. ——- फोटो- झनकपुर में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते व संकल्प लेते भाजपा नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel