प्रतिनिधि, दुमका जिला के मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गांव में कुंजविलास पाला कीर्तन के साथ रविवार को अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हो गया. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के बालूघाट से आये कीर्तनिया दीपाली राणा दास के द्वारा कुंजविलास पाला कीर्तन का परिवेशन किया गया. शनिवार रात्रि को श्रीमती दास की कीर्तनिया टोली ने श्रीकृष्ण के रासलीला पाला कीर्तन सुनाया. हरिनाम संकीर्तन सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये. कीर्तनिया श्रीमती दास ने कहा कलयुगी मानव का उद्धार का एकमात्र उपाय हरिनाम संकीर्तन ही है. भगवान के नाम जाप से ही मानव का उद्धार हो सकता है. कहा हरिनाम संकीर्तन से माहौल शुद्ध और पवित्र हो जाता है. बताया कि कण-कण में भगवान का वास होता है. भगवान का नाम जाप हर किसी को करते रहना चाहिए. 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है